Analog and Digital signal

Analog signal:

कोई भी signal, जो कि समय के साथ लगातार अपनी स्थिति बदलता रहता है, analog signal कहलाता है। Signal में लगातार आते बदलाव को continuous change कहते हैं।

Digital signal:

कोई भी signal, जो की समय के साथ बदलने की जगह, अचानक विपरीत दिशा में बादल जाते हैं, Digital signal कहलाते हैं। Signal में होने वाले अचानक बदलाव को Discrete change कहते हैं।
हमारे घर के स्विच digital के अच्छे उदाहरण हैं जबकि पंखे के regulator, analog के उदाहरण हैं।
जिन चीजों में केवल दो स्थिति (On या Off और 1 या 0) होती हैं, वो डिजिटल है। बिजली के signals में भी analog और digital signal होते हैं।
AC signal, analog है, क्योंकि AC में voltage लगातार समय के  साथ परिवर्तित होती है। 

Digital voltage signal में, voltage कुछ समय स्थिर रहती है फिर just opposite change हो जाती है और यह process repeat होती रहती है।

Analog signal Vs Digital signal:

Analog

  1. Analog signal के कारण electricity को पूरे विश्व में AC के रूप में एक जगह से दूसरी जगह ले जाना संभव हुआ।
  2. Analog सिग्नल के कारण सूचना को, electromagnetic तरंगों एक माध्यम से पूरी धरती में और धरती के बाहर (satellite) तक पहुंचाना संभव हुआ।
  3. Analog सिग्नल से ही हमारे मोबाइल, एक दूसरे से जुड़े हैं।

Digital

  1. सभी computer digital signal मे कार्य करते हैं।
  2. डिजिटल सिग्नल के कारण कम जगह पर अधिक information store करना संभव हुआ। (pen drive)
  3. सभी मोबाइल फोन सिग्नल को send और receive तो analog form मे करते हैं, पर अंदर के बाकी सभी कार्य डिजिटल रूप मे करते हैं,
  4. डिजिटल क्रांति के बाद बहुत से devices का आकार छोटा हो गया है और वे सस्ती भी हो गयी हैं। Example के लिए अब हर मोबाइल मे camera आने लगा है। पहले T.V. बहुत बड़े और भरी होते थे, पर आज T.V. पतले और हल्के हो गये हैं।

Advantage of Digital Signal

  • Great noise immunity:- Digital signal वातावरण में उपस्थित noise(अन्य electric signal) से काफी रक्षात्मक होते हैं।
  • Require less space:- डिजिटल chip में बड़े-बड़े सर्किट छोटी सी चिप में समा जाते हैं। 
  • Less bandwidth:- डिजिटल सिग्नल के लिए बहुत कम bandwidth की जरूरत पड़ती है।
  • Encryption is possible:- Encryption का मतलब है कि data को दूसरे codes में बादल देना, जिससे information केवल सही "प्राप्त करता"(Receiver) तक पहुंचे।
  • Multiplex:- Digital प्रद्धति में एक ही line से बहुत सारे signals को multiplex द्वारा प्रेषित किया जा सकता है।
  • Very low error rate: डिजिटल प्रधति में सिग्नल की केवल दो स्टेट हो सकती हैं। ON या OFF (0 या 1 और high voltage या low voltage)। अतः सिग्नल में त्रुटि की संभावना काफी कम हो जाती है। 

Digital Pulse:

सभी डिजिटल सिग्नल , डिजिटल पल्स के रूप में चलते हैं। यह दो प्रकार कि होती हैं।
  1. Positive pulse:
     Positive pulse कि स्थायी अवस्था Low volt होती है। Positive pulse कि हर pulse में वोल्टेज कुछ छण के लिए High वोल्टेज level पर चली जाती है और फिर वापस अपनी stable state या low voltage level पर आ जाती है।
  2. Negative pulse:
     Negative pulse में सब कुछ positive pulse के विपरीत होता है। यहाँ pulse कि स्थायी अवस्था high वोल्टेज होती है। हर pulse में voltage कुछ समय के लिए low volt पर आ जाती है और फिर high voltage level में लौट जाती है।

No comments:

Post a Comment